पश्चिमी बंगाल राज्य के उन नागरिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने बाला है जो खेती करते है और ज़मीन से तालुख रखते है।
अक्सर देखा जाता है कि किसानों के लिए उनकी ज़मीन से जुड़े कागज़ात जैसे खसरा, खतौनी ( West Bengal Land Record) की जरूरत पड़ती रहती है।
जब ज़मीन से जुड़े किसी क़ागज़ात की आवश्यकता होती थी तो प्राप्त करने के लिए किसानों को लेखपाल, पटवारी खाने के चक्कर लगाने होते थे।
जिसमे काफी समय नष्ट होता था साथ ही समय पर काम भी नही हो पाता था जो कि किसी भी किसान के किये एक बड़ी समस्या हो जाती थी
अब पश्चिमी बंगाल राज्य सरकार ने इन प्रदेश के किसानों की समस्या को दूर करते हुए पोर्टल वेबसाइट को लांच किया है।
जहां से अब घर बैठे प्रदेश के किसान अपने जरूरी ज़मीन से जुड़े कागज़ात को ऑनलाइन देख सकते।
जमीन का भूलेख निकाले के लिए असली मालिक का नाम पता होना चाहिए।
पश्चिमी बंगाल भूलेख कैसे देखें? से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।
यहां क्लिक करे।