जैसा कि हम सभी जानते है की आज AC उच्च श्रेणी के लोग ही अपने घरों में AC लगवा पाते है। मतलब की अभी बाजार में जो एयर कंडीशनर है वो काफी महंगी है।
जिस कारण उसे ग़रीब वर्ग के लोग नहीं ख़रीद पाते है। सिर्फ उच्च श्रेणी के लोग इसका लाभ ले पाते है। लेकिन अब ऐसा नही है, अब बाजार में मौजूद AC को ग़रीब वर्ग के भी लोग ख़रीद सकेंगे।
जी हाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस गर्मी को देखते हुए और ग़रीब लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री AC सस्ती योजना का शुभारम्भ किया है।
इस योजना के अंतर्गत अब अमीर हो या ग़रीब सभी लोग AC (Air Conditioner) को कम दामों में ख़रीद कर अपने घरों में लगा सकते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रधानमंत्री सस्ती Air Conditioner योजना को शुरू करने का ठेका भारत सरकार ने EESL कंपनी को दिया है।
अब इस कंपनी के द्वारा सस्ती और अच्छी AC का निर्माण किया जाएगा है। जो की इस समय बाजार में उपलब्ध AC से 20% सस्ती और और अच्छी होगी। PM Sasti Ac Yojana काफी लाभकारी योजना है,
और अब इस योजना के अंतर्गत शहर के अलावा विलेज में रहने वाले लोग भी इस AC को सस्ते दामों में ख़रीद कर AC का मज़ा ले सकते है।
लेकिन अब ये सवाल आता है कि आखिर हम इसका लाभ कैसे ले सकते है? इसके लिए हमारे पास क्या पात्रता होनी चाहिए, या इसके लिए हम आवेदन कैसे कर सकते है,
PM Sasti Ac Yojana क्या है? इसकी बारे में विस्तार से जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?