इन दिनों महंगाई चरम पर है। व्यक्ति की आवश्यकताएं आसानी से पूरी नहीं हो पा रहीं, उस पर यदि किसी को बेटी की शादी करनी हो अथवा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर भेजना हो या फिर कोई इमरजेंसी खर्च हो तो माथे पर सिलवट पड़ जाती है। ऐसे में कई लोग अपने परिचितों, रिश्तेदारों से पैसे उधार मांगते हैं।

किन सभी यह अरेंजमेंट नहीं कर पाते। ऐसे में आकस्मिक आवश्यकता पर पैसे का सबसे आसान उपाय नजर आता है पर्सनल लोन (personal loan)। अब यहां समस्या उठ खड़ी होती है कि बैंक एवं वित्तीय संस्थानों की पर्सनल लोन देने की एक तयशुदा प्रोसेस होती है। वे व्यक्ति की सैलरी, जाॅब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर वगैरह सभी कुछ देखकर लोन देते हैं।

दोस्तों, जब भी कोई पर्सनल लोन लेने के बारे में तय करता है और उसकी सैलरी/आय अधिक नहीं होती तो उसका सबसे पहला सवाल यह होता है कि क्या कम सैलरी वालों को पर्सनल लोन मिल सकता है? तो दोस्तों, आपको बता दें कि अधिकांश बैंक सैलरी की स्थिति में न्यूनतम 18 हजार रूपये वालों एवं स्वरोजगार की स्थिति में 15 हजार रूपये माहवार आय वालों को पर्सनल लोन देते हैं।

इसके अतिरिक्त उनका क्रेडिट स्कोर (credit score), उनकी जाॅब प्रोफाइल (job profile) आदि भी देखी जाती है। लेकिन ऐसा भी नही है कि कम सैलरी वालों को लोन नहीं मिल सकता। इससे कम सैलरी वालों को भी लोन मिल सकता है।

इन दिनों ऐसे बहुत से वित्तीय संस्थान (financial institutions) और छोटे वित्तीय बैंक (small finance banks) अस्तित्व में आ गए हैं, जो इससे कम सैलरी वालों को भी लोन देते हैं। लेकिन इनके साथ दिक्कत यह है कि ये इस लोन पर ऊंची ब्याज दर (high interest rate) वसूलते हैं।

साथियों, अब आपको बताते हैं कि कम सैलरी वालों को लोन देने पर वित्तीय संस्थान अधिक ब्याज दर क्यों वसूलते हैं। दोस्तों, इसकी वजह यह है कि कि ऐसे लोगों को लोन देने में अधिक जोखिम इन्वाॅल्व (risk involved) है। यह अलग बात है कि महंगा पड़ने के बावजूद लोग इनसे लोन लेते हैं।

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बजाज फिनसर्व की वेबसाइट (website) https://www.bajajfinserv.in/hindi/personal-loan-salary-less-than-10000 पर क्लिक करें। 

 बजाज फिनसर्व की वेबसाइट (website) पर आपको दिए गए आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट करना है. इस तरह से आपका पर्सनल लोन के लिए आवेदन हो जायेगा।

कम सैलरी पर पर्सनल लोन कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?