इन दिनों लोग यदि किसी चीज पर खर्च करने में पीछे नहीं हटते तो उसमें मोबाइल फोन का नाम सबसे ऊपर है। मोबाइल इन दिनों आपके स्टेटस को भी बयां करता है। किंतु यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए अथवा डैमेज हो जाए तो आपकी सांस रूक जाती है।

लेकिन रुकिए, आपको डरने की आवश्यकता नहीं। हम आपको मोबाइल फोन को इस तरह के नुकसान से सुरक्षित रहने का उपाय बताएंगे। यह उपाय है मोबाइल फोन इंश्योरेंस। आपने जीवन बीमा यानी लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस आदि के बारे में सुना होगा।

किंतु क्या आपने कभी मोबाइल फोन इंश्योरेंस के बारे में सुना है? यदि आपका जवाब न में है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको मोबाइल फोन इंश्योरेंस के संबंध में जानकारी देंगे।

यह तो आप जानते ही हैं कि बीमा आग्रह की विषय वस्तु है। इसमें एक मामूली प्रीमियम के बदले आप अपने मोबाइल फोन को होने वाले संभावित नुकसान से सुरक्षित कर सकते हैं।

मोबाइल फोन इंश्योरेंस लेने के बावजूद ऐसी कई स्थितियां हैं, जिनमें आपको मोबाइल फोन क्लेम नहीं मिलेगा। यह स्थितियां निम्नवत हैं-

हमारे देश में ऐसी बहुत सी कंपनियां संचालित हो रही हैं, जो मोबाइल फोन इंश्योरेंस उपलब्ध कराती हैं। यदि प्रमुख कंपनियों के नामों का उल्लेख करें तो इनमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी, बजाज एलियांज, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी आदि हैं। बहुत सी कंपनियां थर्ड पार्टी बीमा भी प्रदान करती हैं।

हमारे देश में महंगे फोन यूज करने वाले यूजर्स की कमी नहीं है। एपल समेत तमाम कंपनियां महंगे फोन लांच कर रही हैं। जैसे एपल का आईफोन 12 प्रो मैक्स, जिसकी कीमत करीब पौने दो लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त एपल का ही एक अन्य वैरिएंट करीब डेढ़ लाख से अधिक है।

मोबाइल फोन इंश्योरेंस कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहां क्लिक करे?