आज आपको इस लेख के माध्यम से मिनिसो (Miniso franchise kaise le) का स्टोर खोलने के ऊपर संपूर्ण जानकारी मिलेगी। इसकी सहायता से आप जान पाएंगे कि आखिरकार मिनिसो का स्टोर खोलने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा।

मिनिसो स्टोर क्या है? (Miniso store kya hai)

मिनिसो भी एक ग्रोसरी स्टोर हैं जहाँ पर आप किसी भी तरह के घरेलू सामान के आइटम को खरीद सकते हैं। इसी के साथ आपको यहाँ कई अन्य तरह की आइटम भी मिल जाएँगी जो आपके लाइफ स्टाइल, कास्मेटिक इत्यादि से जुड़ी हुई होंगी।

मिनिसो स्टोर पर क्या क्या मिलता है?

आप जान लीजिए कि मिनिसो के स्टोर पर आप करने की दुकान के सभी आइटम के साथ साथ, लाइफ स्टाइल से जुड़ी चीज़े, कास्मेटिक का सामान, फैशन व वेऔटी से जुड़ा सामान, स्वास्थ्यता से जुड़ा सामान इत्यादि कई तरह के आइटम रख सकते हैं।

मिनिसो स्टोर खोलने के लिए जगह

अब जब आप मिनिसो का स्टोर खोलने जा रहे हैं तो आप यह जन ले कि इसके लिए जगह भी आपको बड़ी चाहिए होगी। कहने का अर्य्ह यह हुआ कि यह कोई छोटी से मय माध्यम अकार की किराने की दुकान ही नही होगी।

मिनिसो स्टोर खोलने के लिए निवेश

मिनिसो का स्टोर खोलने के लिए जमीन का मूल्य तो आपके शहर और वहां के मूल्य के अनुसार ही निर्धारित होगा। अब किसी शहर में 300 वर्फ फुट जमीन का मूल्य एक करोड़ होगा

मिनिसो का स्टोर खोलने के लिए कर्मचारी

अब जब आप मिनिसो का स्टोर खोलने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको कुछ कर्मचारी भी रखने होंगे। यही कर्मचारी आपके स्टोर को देखने और उसकी साफ सफाई का काम करेंगे।

मिनिसो स्टोर पर क्या क्या मिलता है?

मिनिसो स्टोर पर ग्रोसरी, लाइफ स्टाइल, फैशन, ब्यूटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि का सामान मिलता है।

मिनिसो स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?