आज के इस लेख (How to become Makeup artist in Hindi) में माध्यम से हम आपको मेकअप आर्टिस्ट बनने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी देंगे।
मेकअप आर्टिस्ट क्या होता है
हम अपने घर पर मेकअप करते होंगे और सुंदर दिखने के लिए क्या क्या नही करते होंगे। जैसे कि चेहरे पर कोई क्रीम लगा ली या पाउडर या फिर फाउंडेशन, नेल पोलिश, लिपस्टिक, आई लाइनर, इत्यादि इत्यादि कई तरह की चीज़े।
मेकअप आर्टिस्ट का मतलब
सबसे पहले मेकअप की बात करते है। आखिरकार एक मेकअप शब्द से हमारा या आपका क्या तात्पर्य है? तो मेकअप को हम सामान्य भाषा में अपने मुहं पर की जाने वाली कलाकारी कहेंगे।
मेकअप आर्टिस्ट क्या करता है
मेकअप करते समय व्यक्ति की त्वचा पर कुछ गलत प्रभाव ना हो, इसका भी ध्यान रखना। जैसे कि कुछ की त्वचा सेंसिटिव होती हैं तो कुछ को किसी चीज़ से एलर्जी होती हैं इत्यादि।
12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?
12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करे।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए मेकअप फील्ड में कोर्स करके सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ता है।
भारत में मेकअप आर्टिस्ट बनने में कितना खर्चा आता है?
भारत में मेकअप आर्टिस्ट बनने में 10 से 50 हज़ार तक का खर्चा आता है।
मेकअप आर्टिस्ट कैसे बने? कोर्स फीस, सैलरी, पात्रता, करियर स्कोप अधिक जानकारी के लिंक पर क्लिक करे?