पुणे इस मामले में सबसे आगे रहा। वहां शुरुआती साल में 971 बच्चियों के जन्म के बाद सबसे अधिक 9,710 पौधे वितरित किए गए। इसके बाद नागपुर रहा, जहां 674 बच्चियों के जन्म के बाद 6,740 पौधों का वितरण किया गया। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 438 बच्चियों के जन्म के बाद 4,380 पौधे रोपे गए।