छत्‍तीसगढ़ की नयी भूपेश बघेल सरकार ने राज्‍य के आदिवासियों तथा समाज के निर्धनतम वर्ग के लोगों के लिये एक बहुत ही शानदार योजना की शुरूआत की है।

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री मधुर गुड़ योजना क्‍या है?

छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री मधुर गुड़ योजना को राज्‍य के खाद्ध मंत्री अमरजीत भगत ने जगदलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान लांच किया।

मुख्‍यमंत्री मधुर गुड़ योजना के अंतर्गत कितने रूपये किलो गुड़ प्रदान किया जायेगा?

मुख्‍यमंत्री मधुर गुड़ योजना के अंतर्गत राज्य के गरीब तथा कुपोषित नागरिको के लिए इस योजना के तहत 2 किलो गुड़ 17 रूपये प्रति किलो की दर से प्रदान किया जायेगा।

मुख्‍यमंत्री मधुर गुड़ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

छत्तीशगढ़ मधुर गुड़ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में खून की कमी से जूझ रही महिलायें तथा बच्‍चों को आयरण युक्‍त पोषण प्रदान करके उनकी स्थिति को सुधारना है.

आवश्‍यक दस्‍तावेज

– आधार कार्ड – एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड – राशन कार्ड सूची की फोटो कॉपी

Madhur Gud Yojana के तहत गुड़ कौन सी दुकानों से दिया जाएगा?

चूंकि Madhur Gud Yojana का क्रियान्‍वयन राज्‍य के खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा किया जा रहा है। इसलिये इस योजना के तहत जिन्‍हें भी पात्र माना जाएगा।

कहां आवेदन करें?

इस योजना के तहत आपको गुड़ आपके राशन कार्ड पर ही नजदीकी कोटेदार की दुकान से प्राप्‍त हो जाएगा। आपको बस अपना राशन कार्ड लेकर कोटेदार के पास जाना है और गुड़ हासिल करना है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री Madhur Gud Yojana का लाभ कैसे मिलता है? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?