यदि कोई व्यक्ति पढ़ना चाहता है और आगे बढ़ना चाहता है तो उसके लिए कोई न कोई राह निकल ही आती है। स्वयं सरकार भी ऐसे लोगों की सहायता करती है।
उसकी ओर से अनेक ऐसी ओपन यूनिवर्सिटीज (open universities) खोली गई हैं, जहां व्यक्ति बगैर जाए भी पढ़ाई कर सकता है।
वह दूरस्थ शिक्षा (distance education) के माध्यम से अपनी रोजगार संबंधी अथवा अन्य दिक्कतों से जूझते हुए भी पढ़ना जारी रख सकता है एवं डिग्री प्राप्त कर सकता है।
आज इस पोस्ट में हम आपको इस प्रकार की ओपन यूनिवर्सिटीज की जानकारी देंगे, जो भारत में छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर रही हैं। ये मुक्विश्वविद्यालय निम्नवत हैं-
ओपन यूनिवर्सिटीज (open universities) डिस्टेंस मोड (distance mode) में शिक्षा प्रदान करती हैं। इसे हिंदी में दूरस्थ शिक्षा भी पुकारा जाता है।
मूलतः शिक्षा का यह माध्यम उन लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रखा गया हैं, जो लोग विभिन्न कारणों से रेगुलर कोर्स कर पाने में, कक्षाओं में लगातार हाजिरी देने में सक्षम नहीं हैं।
ऐसा उनकी जॉब अथवा किसी भी दूसरे कारण से हो सकता है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि विश्वविद्यालयीय शिक्षा प्राप्त करने वाले 25 प्रतिशत के करीब लोग इस समय ओपन मोड (open mode) में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उच्च शिक्षा विशेषज्ञ (higher education specialist) इसे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (open and distance learning) अर्थात ओडीएल सिस्टम (ODL system) की कामयाबी मानकर चल रहे हैं।
ओपन यूनिवर्सिटीज कौन कौन सी हैं? इसकी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?