यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं जो जिओ के साथ काम करना चाहते हैं और जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको वही जानकारी (Jio ka retailer kaise bane) देने जा रहे हैं।

अब यदि आप जिओ रिटेलर बनने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको जिओ के द्वारा दिए गए सभी तरह के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

 यदि अप जिओ रिटेलर बनने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको जिओ ब्रांड की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे सभी तरह के प्रोडक्ट व सर्विस को बेचना होगा जो वे आपसे कहेंगे।

अब जैसा कि आपने ऊपर दिए गए नियमों या दिशा निर्देशों में पढ़ा कि यदि आप जिओ रिटेलर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक जगह का होना आवश्यक हैं जहाँ पर आप जिओ का आउटलेट खोल सके।

अब जब आप जिओ के रिटेलर बन जाते हैं तो आप यह सोच रहे होंगे कि आपको इसके अंतर्गत किस किस तरह के काम करने होंगे। तो आज हम आपको बता दे कि आपको जिस भी क्षेत्र में जिओ रिटेलर का काम मिला हैं

यदि आप जिओ से किसी नए ग्राहक को जोड़ते हैं तो जिओ आपको 40 प्रतिशत तक कमीशन देगी। तो यह एक तरह से आपके लिए बहुत मोटा लाभ होगा।

यदि आप अपनी किसी चीज़ की दुकान शुरू करते हैं तो आपको लोगों में विश्वास बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी और शायद इसमें कुछ वर्ष भी लग जाए।

जिओ रिटेलर वह हर व्यक्ति हो सकता हैं जिसके पास स्मार्ट फोन या कनेक्टिविटी का पहले से आउटलेट हो।

जिओ रिटेलर कैसे बने? जिओ रिचार्ज एजेंसी कैसे प्राप्त करें? अधिक जानकारी  गए लिंक पर क्लिक करे?