इसलिए क्योंकि इस लेख में आपको आईडिया का बैलेंस चेक करने के एक या दो नही बल्कि कुल 5 तरीके (Idea ka net balance check karne ka number) बताएँगे जाएंगे जिनकी सहायता से आप आसानी से अपनी आईडिया की सिम का इंटरनेट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

क्या आपके पास आईडिया की सिम हैं और आप उसका नेट बैलेंस चेक करना चाहते हैं? यदि आप आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने का तरीका ढूँढ रहे हैं तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर (Idea ka net balance kaise dekhe) आये हैं।

आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए कुल 5 तरीके हैं जिनका आप पालन कर सकते (Idea ka net kaise check karte hain) हैं। चलिए एक एक करके इन सबी तरीकों के बारे में विस्तार से जाना जाए।

#2. Vi App से आईडिया नेट बैलेंस चेक करना

आप चाहे तो आईडिया का नेट बैलेंस चेक करने के लिए Vi app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल जब से वोडाफोन व आईडिया का मर्ज हुआ हैं तब से इसमें कई तरह की सुविधाएँ भी आ गयी हैं।

#3. आईडिया कस्टमर केयर से नेट बैलेंस पता करें

यदि आपका फोन एक स्मार्ट फोन नही हैं या फिर आपके मोबाइल में Vi ऐप इनस्टॉल के लिए इतनी जगह नही हैं या फिर आप किसी कारणवश इसे इनस्टॉल नही करना चाहते हैं और ना ही USSD कोड लगाना चाहते हैं तो आप आईडिया के कस्टमर केयर पर कॉल कर भी अपना नेट बैलेंस पता कर सकते हैं।

#4. आईडिया का नेट बैलेंस ऑनलाइन वेबसाइट से चेक करना

इसके लिए आपको https://www.myvi.in/ इस वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां अपनी सिम का नंबर डालकर लॉग इन करना होगा।

#5. मोबाइल मैसेज या पॉप अप से आईडिया नेट बैलेंस चेक करना

आप चाहे तो मोबाइल के पॉप अप की सहायता से भी अपने आईडिया की सिम का नेट बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ट्रिक अपनानी होगी। सबसे पहले तो अपने मोबाइल के डाटा को ऑन करें और फिर इसे बंद कर दीजिए।

आईडिया नेट बैलेंस कैसे चेक करें? VI नेट बैलेंस चेक नंबर अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?