अपने कैरियर को चुनते समय सबसे पहले आपको अपने आप को तराशना होगा। आपको खुद को टटोला होगा। कि आप आखिर चाहते क्या हैं?

जैसे ही आप अपने आप को तराशते हैं। आपको बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। सबसे पहले आपको खुद से यह पूछना होगा की आपका interest किस में है। 

आप क्या बनना चाहते हैं, आपकी अपने कैरियर से उम्मीदें क्या है  और आपके परिवार की आपसे उम्मीदें क्या है।

इन सारे सवालो के जवाब आपको तभी मिलेंगे जब आप खुद से यह पुछेंगे। यदि आपके परिवार के द्वारा आपको career option का सुझाव दिया जाता है।

आजकल जो बहुत ज्यादा career ऑप्शन choose किए जा रहे है। वो फैशन डिजाइनिंग, डिजाइनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंजीनियरिंग मैनेजमेंट आदि है।

इनमें आपको काफी scope देखने को मिल सकता है। और छात्रों के द्वारा यह कैरियर ऑप्शन ज्यादा चुने जाते हैं।

आप अपने आसपास के दोस्तों, पेरेंट्स और रिश्तेदारों से मदद ले सकते हैं। किसी फील्ड के बारे में आपको यदि नॉलेज (knowledge)  ना हो तो उस के बारे में आप इंटरनेट की मदद से information gain कर सकते हैं।

करियर कैसे चुनें? इससे जुडी ज्यादा जानकरी के लिए नीचे क्लिक करे।