दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आर्किटेक्चर क्या होता है? आर्किटेक्ट कैसे बनें? (What is architecture? How to become an architect?) आर्किटेक्चर के कौन कौन से कोर्स हैं? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

आर्किटेक्चर क्या होता है?

दोस्तों, सबसे पहले बात आर्किटेक्चर (architecture) की करते है। आर्किटेक्चर को हिंदी में वास्तुकला भी पुकारा जाता है। नाम से ही स्पष्ट है कि यह कला भवन निर्माण (building construction) से संबंधित है।

आर्किटेक्ट कौन होता है?

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि एक आर्किटेक्ट के ऊपर ही किसी भी इमारत के आर्किटेक्चर यानी उसके प्लान, डिजाइन, स्ट्रक्चर एवं निर्माण का जिम्मा होता है।

आर्किटेक्चर के कौन कौन से कोर्स हैं?

डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (diploma in architecture)- यह एक 3 वर्ष का कोर्स है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 10वीं की परीक्षा 60 अंकों में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आर्किटेक्चर के कोर्स में दाखिला कौन सी परीक्षा के माध्यम से होता है?

आर्किटेक्चर के कोर्स में दाखिले के लिए सबसे प्रमुख परीक्षा नाटा (NATA) यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (national aptitude test in architecture) है।

क्या बगैर प्रवेश परीक्षा भी बीआर्क में दाखिला मिल सकता है?

जी हां दोस्तों, हमारे देश में बहुत से निजी कालेज भी हैं, जो बगैर प्रवेश परीक्षा के एडमिशन दे देते हैं। यहां प्रवेश का आधार पर अभ्यर्थी द्वारा eligibility एग्जाम में हासिल किए गए मार्क्स होते हैं।

एक आर्किटेक्ट की सैलरी कितनी होती है?

एक युवा जब आर्किटेक्चर का कोर्स कर लेता है तो उसका शुरूआती वेतन 20 हजार रूपए से लेकर 30 हजार रूपए तक हो सकता है। कुछ साल के अनुभव के पश्चात वह आराम से एक लाख रूपए अथवा इससे अधिक का भी वेतन पा सकता है।

आर्किटेक्ट कैसे बनें? आर्किटेक्चर के कार्य, सैलरी, कोर्स, तैयारी अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?