यदि आप एयरटेल रिटेलर (Airtel retailer) बनना चाहते हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट में इसी संबंध में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं –

एयरटेल रिटेलर कौन होता है?

दोस्तों, आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि एक एयरटेल रिटेलर कौन होता है? (Who is an Airtel retailer?)। आपको बता दें दोस्तों कि एक एयरटेल रिटेलर वह व्यक्ति होता है, जो एयरटेल की रिटेल सर्विस एवं उत्पादों (Airtel’s retail service and products) को ग्राहकों को बेचता है।

एयरटेल रिटेलर बनने के लिए क्या न्यूनतम योग्यता चाहिए?

– आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो। – आवेदक ने न्यूनतम 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हुई हो। – आवेदक के पास अपना बैंक खाता हो। – आवेदक के पास अपनी खुद की दुकान हो।

एयरटेल रिटेलर बनने के लिए क्या क्या दस्तावेज आवश्यक हैं?

– आवेदक का आधार कार्ड। – आवेदक का पैन कार्ड। – आवेदक का जन्म तिथि एवं 10वीं पास का प्रमाण। – आवेदक का मोबाइल फोन नंबर। (याद रखें कि यह नंबर एक्टिव हो)। – आवेदक की अपनी ईमेल आईडी (यह भी एक्टिव होनी चाहिए)।

लापू सिम क्या होता है?

लापू की फुल फार्म होती है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट (local area payment unit)। इसी सिम के माध्यम से एयरटेल रिटेलर एयरटेल के सारे रिचार्ज एवं अन्य सेवाएं प्रदान कर सकता है। यह स्पेसिफिक सिम उन्हें इसी कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।

एयरटेल रिटेलर की कमाई कैसे होती है?

दोस्तों, आपको बता दें कि इस काम में कमाई कमीशन (commission) के आधार पर होती है। एक एयरटेल रिटेलर को प्रत्येक रिचार्ज पर 3 फीसदी कमीशन प्राप्त होता है।

एयरटेल की स्थापना कब हुई?

मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि एयरटेल की स्थापना आज से करीब 27 वर्ष पूर्व 7 जुलाई, 1995 को हुई थी। इसके संस्थापक सुनील मित्तल (Sunil Mittal) थे, जो वर्तमान में इसके चेयरमैन एवं एमडी (chairman and MD) हैं।

एयरटेल की सेवाएं दुनिया में कहां कहां चल रही हैं?

आपको जानकारी दे दें कि एयरटेल सेटेलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्क (Airtel satellite communications network) भारत के साथ ही केन्या, नाइजीरिया, श्रीलंका, मेडागास्कर, मलावी, जांबिया, तंजानिया, रवांडा, यूगांडा, बांग्लादेश, सेशल्स आदि में भी सेटेलाइट नेटवर्क (satellite network) प्रदान कर रहा है।

एयरटेल रिटेलर कैसे बनें? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?