आप 10वीं-12वीं किसी भी परीक्षा के टाॅपर से बात करके देख लीजिए, अधिकांश का सपना यही होता है कि वे यूपीएससी क्रैक कर आईएएस/आईपीएस अधिकारी बनें। टाॅपर्स ही नहीं, यहां तक कि अन्य छात्र/छा़त्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों को आईएएस/पीसीएस अफसर के रूप में ही देखना चाहते हैं।

प्रशासनिक सेवाओं का हमारे देश में ऐसा क्रेज है कि इसके लिए मां-बाप अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई बच्चों की पढ़ाई और उनकी कोचिंग पर फूंकते बिल्कुल नहीं हिचकिचाते। हालांकि अधिकांश अभिभावक एवं छात्र/छात्राएं यह नहीं जानते कि वे यूपीएससी क्रैक कर अन्य विभागों में भी अफसर बन सकते हैं।

आईआरएस अफसर का पद एक ऐसा ही पद है। आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे कि आप आईआरएस अफसर कैसे बन सकते हैं? इनकी नियुक्ति कैसे होती है? कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है? आदि। आइए, शुरू करते हैं-

आईआरएस (IRS) की फुल फाॅर्म इंडियन रिवेन्यू सर्विसेज (Indian revenue service) है। इसे हिंदी में भारतीय राजस्व सेवा भी पुकारा जाता है। यह सेवा भारतीय वित्त मंत्रालय (Indian finance ministry) के अधीन आती है। ठीक आईएएस, पीसीएस की भांति भारत में आईआरएस (IRS) का यह पद भी सिविल सेवा (civil service) का एक बेहद सम्मानित पद है।

आईआरएस अफसर मुख्य रूप से इन्कम टैक्स एवं कस्टम विभाग (income tax and custom department) से संबंधित होते हैं। वे टैक्स पालिसी (tax policy) तैयार करने की एडवाइज (advise) देते हैं। टैक्स से जुड़े नियम एवं नीति (rule & policy) निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं।

आईआरएस बनने के लिए आयु सीमा 

आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष हो। ओबीसी (OBC) के लिए अधिकतम 35, जबकि एससी/एसटी (sc/st) के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।

आईआरएस बनने के लिए न्यूतनम शैक्षिक योग्यता कितनी आवश्यक है?

आईआरएस बनने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री रखी गई है।

 आईआरएस का चयन किस  परीक्षा के माध्यम से होता है?

आईआरएस का चयन यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission) की सिविल सेवा परीक्षा (civil service exam) के माध्यम से होता है। यूपीएससी इसके लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी करता है।

आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 2025 अंक निर्धारित हैं। प्रारंभिक (preliminary) एवं मुख्य परीक्षा (main exam) के अंक मिलाकर 1750 अंक रखे गए हैं, जबकि पर्सनैलिटी टेस्ट (personality test) यानी इंटरव्यू (interview) के लिए 275 अंक निर्धारित हैं।

आईआरएस क्या होता है? आईआरएस अफसर कैसे बनें? इसके बारे में  और जानने के लिए  नीचे लिंक पर क्लिक करें?