आज यह देश का सबे बड़ा निजी बैंक बन चुका हैं जिसका सालाना प्रॉफिट करोड़ो करोड़ो में हैं। इसलिए यदि आप एचडीएफसी बैंक के मालिक का नाम जानना चाहते हैं (HDFC bank history in Hindi) या फिर HDFC बैंक किस देश का है।
अभी तक तो आपने जाना कि HDFC बैंक का देश कौन सा है या फिर HDFC बैंक किस देश से संबंध रखता है लेकिन अब आपको जानना होगा कि आखिरकार HDFC बैंक का मेल कौन है या फिर कौन इस कंपनी पर अपना अधिकार (HDFC bank ka owner kaun hai) रखता है।
दरअसल जब किसी कंपनी में किसी के पास भी 50 प्रतिशत से ज्यादा शेयर नही हैं तो जिसके पास सबसे ज्यादा शेयर होते हैं, वही कंपनी का मालिक कहलाता (HDFC bank ke share) हैं।
एचडीएफसी का पूरा नाम Housing Development Finance Corporation (हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन) है।
दरअसल HDFC बैंक की स्थापना आज से लगभग 27 वर्ष पहले अगस्त 1994 में की गयी थी। तब इसकी नींव भारत के तब के वित्त मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने रखी थी।
यदि एचडीएफसी बैंक के मालिक की बात की जाए तो उनका नाम अतानु चक्रवर्ती हैं। अतानु को HDFC बैंक का चेयरमैन भी कहा जाता है अर्थात यह एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन (HDFC bank ka chairman kaun hai) के पद पर नियुक्त है। र
हम एचडीएफसी बैंक के मालिक के रूप में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (Housing Development Finance Corporation) को कह सकते हैं।
HDFC बैंक किस देश का है? HDFC बैंक का मालिक कौन है? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?