इस लेख के माध्यम से आप कुछ ऐसे (Chehre ko gora karne ka tarika) चमत्कारिक गोरा होने के उपायों के बारे में जानेंगे जिनके बारे में शायद आप अभी तक अनभिज्ञ थे।

फेस गोरा करने के उपाय

फेस गोरा करने के या चेहरे पर निखार लाने के एक या दो नही बल्कि कई ऐसे उपाय हैं जिनके बारे में आपको जानना आवश्यक हैं। इस लेख में हम आपको (Chehre ko saaf kaise karen) कुल ऐसे 5 उपायों के बारे में बताएँगे

#1. टमाटर [tomato]

टमाटर जिसे हम सब्जियों में या सलाद के रूप में रोजाना ही खाते होंगे, वही टमाटर हमारे चेहरे पर गोरापन लाने और उसका सांवलापन दूर करने में बहुत सहायक माना जाता हैं।

#2. शहद [honey]

शहद का इस्तेमाल एक प्राकृतिक ब्लीच के तौर पर भी किया जा सकता हैं। शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो हमारी त्वचा को गोरा बनाने में सहायक होते हैं।

#3. आलू [potato]

खास बात जो आलू को सबसे मुख्य बनाती है वह है इसका वर्ष के 12 माह तक मिलना अर्थात आलू हम कभी भी खरीद सकते हैं। अब इसी आलू का इस्तेमाल आप चेहरे का निखार लाने में भी कर सकते हैं।

#4. नींबू [lemon]

नींबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फेस की त्वचा से मृत कोशिकाओं को ख़त्म करने या उन्हें बाहर निकालने का कार्य करते हैं।

#5. दूध की मलाई [Milk cream]

दूध को छानकर उस मलाई को या तो फेंक देते हैं या फिर उसका कही और इस्तेमाल कर लेते हैं जैसे कि रोटियों पर लगाना या उसका घी बनाना इत्यादि। अब आगे से आप इस मलाई का इस्तेमाल आप अपने चेहरे को गोरा करने में भी कर सकते हैं।

चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?