उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं कामगारों के खातों में भरण पोषण भत्ता राशि के 500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से दिसंबर एवं जनवरी माह की एकमुश्त हजार रूपये की राशि भेजी जा चुकी है।

श्रमिकों, मजदूरों, कामगारों में हर कोई एक दूसरे से पूछ रहा है कि उसने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है अथवा नहीं। ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो भत्ता राशि आई है या नहीं ।

जो लोग इस योजना के दायरे में नहीं आते, उनमें भी ई-श्रम कार्ड को लेकर चर्चा हो रही है।  बहुत से लोगों को ई-श्रम कार्ड पेमेंट की पहली किस्त मिल चुकी है, और बहुत से लोगों की कोई क़िस्त नही आई है। 

जिन लोगों को ई-श्रम कार्ड पेमेंट की पहली किस्त मिल चुकी है, अब उन्हें ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त का इंतजार है। ऐसे लोग हर कही से पता कर रहें कि ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब जारी होगी। 

उत्तर प्रदेश के ई-श्रम कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 3 जनवरी, 2022 को भरण पोषण भत्ता राशि की प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। उनकी तरफ से डेढ़ करोड़ श्रमिकों को 1500 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया है।

खाते में अभी सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड भुगतान की पहली किस्त पहुंची है या नहीं, यह जानने के कई तरीके हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर आए एसएमएस के जरिये इस किस्त के क्रेडिट होने के बारे में जान सकते हैं। आप चाहें तो सीधे बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट करा सकते हैं।

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से अब तक 20 करोड़ से भी अधिक ई-श्रम कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। 5 जनवरी, 2022 तक अपलोड किए गए डाटा के अनुसार कुल 20,39,63,128 ई-श्रम कार्ड इश्यू किए जा चुके हैं।

ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब आएगी? इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे क्लीक करें -