अक्सर देखा गया कि जब हम लोग बैंक में अपना कोई Account खुलवाने जाते हैं। तो Current Account और Saving Account के बीच में भ्रम हो जाता है। हमें सही तरीके से नहीं पता होता है।

बैंक में आपको केवल Current Account और Saving Account ही नहीं बल्कि अन्य तरह के भी Account भी ओपन किए जाते हैं। चालू खाता एक ऐसा बैंक Account का प्रकार है। जो कि Saving Account से अलग नियमों पर कार्य करता है।

Current Account खास तौर पर बिजनेसमैन व्यक्तियों के लिए होता है। चालू खाता कारोबारियों , फर्म , कंपनियों एवं सार्वजनिक उद्यमों आदि ऐसे लोगों के लिए होता है। जिन्हें दिन भर में कई बार बैंक लेनदेन करने की जरूरत पड़ती है।

चालू खाता आप प्रतिदिन कितने भी लेनदेन फ्री में कर सकते हैं। जबकि इसके विपरीत Saving Account में प्रतिदिन आप चार-पांच लेनदेन ही कर सकते हैं।

कि साथ Current Account (चालू खाता) में आपको किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है। जबकि Saving Account में करीब 4 %  का ब्याज दिया जाता है।

अब सबसे बड़ी बात यह है। कि जब चालू खाता में किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है। तो फिर लोग Current Account क्यों ओपन करवाते हैं।

तो यहां मैं आप को बता देता हूं कि चालू खाता लोग इसलिए ओपन करवाते हैं। क्योंकि आप को Current Account से प्रतिदिन हजारों लेनदेन फ्री में कर सकते हैं। हालांकि अभी कुछ बैंक Current Account (चालू खाता) पर भी ब्याज देने लगी हैं।

करंट अकाउंट क्या होता है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर  क्लिक करें?