यदि आप भी सीडीओ कैसे बने या सीडीओ बनने के लिए क्या करना पड़ता है जैसे प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो आज हम आपकी इसी शंका का (Chief development officer in Hindi) समाधान करेंगे।

सीडीओ क्या होता है? (CDO kya hota hai)

अब भारत सरकार व राज्य सरकार (CDO kon hota hai) के द्वारा भारत के नागरिको के विकास करवाने के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है।

सीडीओ का फुल फॉर्म (CDO ka full form in Hindi)

यदि बाद सीडीओ के फुल फॉर्म की की जाए तो वह होगी चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (Chief Development Officer). हिंदी में सीडीओ का पूरा नाम मुख्य विकास अधिकारी होता है। अ

सीडीओ बनने के लिए आयु सीमा

आप जान ले कि सीडीओ बनने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष। हालाँकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 से 5 वर्ष की छूट दी गयी है।

सीडीओ की परीक्षा कौन आयोजित करवाता है

अब जब आप सीडीओ की परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आपको यह भी जानना होगा कि इसकी परीक्षा को कौन आयोजित करवाता है अर्थात सीडीओ की परीक्षा को केंद्र सरकार करवाती है या राज्य सरकारे।

सीडीओ की परीक्षा देना (CDO ka exam kaise hota hai)

अब बात करते हैं कि सीडीओ बनने के लिए उसकी परीक्षा देने की। अब आपको सीडीओ बनना है तो उसकी परीक्षा तो देनी ही होगी जो वहां की राज्य सरकार के द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

सीडीओ की सैलरी (CDO salary in India)

अब सबसे अंतिम और मुख्य बात और वह है सीडीओ की सैलरी। आपके मन में शुरू से ही यह प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिरकार एक सीडीओ की सैलरी कितनी होती हैं।

सीडीओ कैसे बने? पॉवर, वेतन, पात्रता, कार्य, फुल फॉर्म अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर  क्लिक करें?