देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2022 को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का 10वां एवं अपना लगातार चौथा आम बजट पेश किया।

इस बार पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में सरकार से युवाओं, महिलाओं एवं विशेषकर टैक्स पेयर्स के लिए लोकलुभावना घोषणाओं की अपेक्षा की जा रही थी।

बजट में आगामी वित्त वर्ष के लिए 39.45 लाख करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान लगाया गया है। लेकिन इस भारी भरकम बजट के बाद भी सरकार किसी भी वर्ग के लिए राहत भरे किसी बड़े ऐलान से दूर रही।

पहले बात कर लेते हैं, उन वस्तुओं की जिन पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाकर उन्हें सस्ता कर दिया है। यह इस प्रकार से हैं- – मोबाइल फोन चार्जर – मोबाइल फोन कैमरा लैंस – ट्रांसफार्मर – जेम्स एंड ज्वेलरी – कट एवं पालिश्ड हीरा – खेेती का सामान – पैकेजिंग के डिब्बे – चमड़ा – कपड़ा – हींग – कोको – बीन

बजट-2022 किसको क्या मिला? क्या सस्ता हुआ क्या महंगा हुआ जानने के लिए नीचे क्लीक करें