अब वह पुराना जमाना नहीं रहा कि अपना बिजली का बिल चेक करने के लिए लोगों को बिजली बिल आने तक इंतजार करना पड़े। क्योंकि अब बिजली का बिल आराम से online भी चेक किया जा सकता है।

कई राज्यों में तो sms के माध्यम से भी बिजली बिल की जानकारी उपभोक्ता तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जैसे की अब बिहार राज्य में ऑनलाइन बिजली बिल चेक किया जा सकता है।

बिहार में प्रमुख रूप से दो कंपनियां बिजली सप्लाई करती हैं। इनमें से एक कंपनी है NBPDCL यानी कि North Bihar Power Distribution Company Limited। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह कंपनी बिहार के उत्तरी हिस्से में बिजली सप्लाई करती है।

ब दूसरी कंपनी पर आते हैं। इस कंपनी का नाम है SBPDCL यानी कि South Bihar Power Distribution Company Limited। यहां भी नाम से ही पता चल जाता है कि यह कंपनी बिहार राज्य के दक्षिणी भाग में बिजली सप्लाई करने का काम करती है।

आपको बता दें कि बिहार के गांवों में बिजली की व्यावसायिक दर 3.35 रुपए प्रति यूनिट, जबकि शहर में यह दर पांच रुपए प्रति यूनिट है। साफ है कि शहरी क्षेत्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा बिजली की दरें अधिक निर्धारित की गई हैं।

दोनों ही कंपनियों NBPDCL और SBPDCL ने अपनी websites पर बिजली का बिल पता करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। आप जिस क्षेत्र में रहते हैं उसकी website पर जाकर अपना बिजली का बिल पता लगा सकते हैं।

ऑनलाइन बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास उपभोक्ता नंबर होना जरूरी है यदि आपको consumer number नहीं मालूम तो भी अपने पिछले बिजली बिल से उसे प्राप्त कर सकते है।

बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें?  के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?