दोस्‍तों, आज हम एक बार फिर पूर्वोत्‍तर भारत के महत्‍वपूर्णं राज्‍य असम में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं।

असम बिजली बिल चेक करने का तरीका बहुत ही सरल है। आप Assam Electricity Bill Status चेक करने के लिये यहां की विद्धुत प्रदाता कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Assam Bijli Bill देख सकते हैं।

दोस्‍तों असम बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आपको Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) की आधिकारिक वेबसाइट apdcl.org पर जाना होगा।

ऊपर दिये गये Link पर Click करते ही आप Assam Power Distribution Company Limited (APDCL) की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।

यहां आपको नीचे की ओर Know Your Assam Bijli Bill का एक Option दिखाई पड़ता है। आप इस पर Click करें। 

इतना करते ही Next Page ओपन होता है और आपको APDCL Consumer View Bill सेक्‍शन में कुछ जरूरी Information Fill करने को बोला जाता है।

 यहां आप सबसे पहले अपनी Consumer ID डालें। फिर सामने दिखाई पड़ रहा कैप्‍चा कोड Enter करें।अंत में Verify बटन पर क्लिक करें। आपके द्धारा इतना करते ही असम बिजली बिल का पूरा ब्‍यौरा खुल कर सामने आ जाता है।

असम बिजली बिल कैसे देखें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?