दोस्तों, सबसे पहले बात डीडी फ्री डिश (dd free dish) की। आखिर यह डीडी फ्री डिश क्या है? आपको जानकारी दे दें कि यह प्रसार भारती (prasar bharti) की मुफ्त डीटीएच (DTH) यानी डायरेक्ट टू होम सेवा (direct to home service) है। इसकी स्थापना आज से करीब 18 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर, सन् 2004 में हुई।