दोस्तों, सबसे पहले बात डीडी फ्री डिश (dd free dish) की। आखिर यह डीडी फ्री डिश क्या है? आपको जानकारी दे दें कि यह प्रसार भारती (prasar bharti) की मुफ्त डीटीएच (DTH) यानी डायरेक्ट टू होम सेवा (direct to home service) है। इसकी स्थापना आज से करीब 18 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर, सन् 2004 में हुई।

इसका उद्देश्य भारत (india) के ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) तक समाचार एवं मनोरंजन (news and entertainment) का सूचना संसार पहुंचाना था। वर्तमान में इसका मुख्यालय (head office) नई दिल्ली (new delhi) में है।

जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि यह फ्री डिश सेवा है, यानी इसके लिए दर्शकों को किसी प्रकार का मासिक भुगतान (monthly payment) नहीं करना होता।

दर्शकों को केवल एक ही बार दो हजार रूपये भरने होते हैं। यह राशि भी सेट टाॅप बाॅक्स (set top box) के लिए जमा की जाती है।

दोस्तों, आपको बता दें कि डीडी फ्री डिश डीटीएच के अंतर्गत 167 टीवी चैनल (TV channel) एवं 48 रेडियो चैनल (radio channel) शामिल किए गए हैं। 167 टीवी चैनल्स में 91 चैनल्स दूरदर्शन यानी डीडी के हैं।

इनमें 51 शैक्षिक (educational), जबकि 76 निजी चैनल हैं। इनमें से आठ हिंदी के हैं। वर्तमान में डीडी फ्री डिश की दर्शक संख्या 43 मिलियन से भी अधिक है।

दोस्तों, अब हम आपको जानकारी देंगे कि डीडी फ्री डिश पर आने वाले चैनल्स को कितनी कैटेगरी (category) में बांटा गया है। आपको बता दें दोस्तों कि दर्शकों की सहूलियत के हिसाब से इस पर दिखाए जा रहे चैनल्स को आठ कैटेगरी में रखा गया है।

डीडी फ्री डिश का कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सेट टाॅप बाॅक्स डीलर से संपर्क करना होगा।

आपको एक सेट टाॅप बाॅक्स डीलर को कनेक्शन के लिए एकमुश्त 2000 रूपये का पेमेंट करना होगा। इसी में सेट टाॅप बाॅक्स समेत इंस्टालेशन शुल्क भी शामिल है।

डीडी फ्री डिश कनेक्शन कैसे लें? फ्री में चैनल कैसे देखें? ज्यादा जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?