बैंक लोन (bank loan) ने लोगों के लिए जिंदगी को आरामदायक बनाने का रास्ता मुहैया करा दिया है। वे ईएमआई (EMI) के सहारे घर, कार सब कुछ जुटा रहे हैं। यद्यपि ऐसे लोग भी होते हैं, जो ईएमआई देने में सक्षम नहीं होते और बाद में उन्हें घर अथवा कार बेचकर लोन वापसी करनी होती है।