इस बार भी कई लाख छात्र एवं छात्राओं ने असम बोर्ड के माध्यम से दसवी की परीक्षाएं दी है और अब उन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है।

जिन छात्र एवं छात्राओं ने इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2022 दी है और वह अब अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो वह  असम  बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ahsec.assam.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

सबसे पहले आपको असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ahsec.assam.in को visit करना होगा। आप जैसे ही इसे open करेंगे वैसे ही आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो जाएगा।

इस होम पेज पर आपको रिजल्ट एडमिट कार्ड का Option मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

आपको इन दो ऑप्शन में से किसी जिसका भी रिजल्ट check करना है, उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप 10th रिजल्ट 2022 और 12th रिजल्ट 2022 के दोनों ऑप्शन में से किसी एक पर क्लिक करेंगे

पको एक रोल नंबर का बॉक्स मिलेगा इसमें आपको अपने रोल नंबर को fill करना है। और side वाले सबमिट बटन पर click करना है।

 सबमिट बटन पर क्लिक करते आपके सामने आपका रिजल्ट प्रदर्शित होने लगेगा। –इस प्रकार आप असम बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से अपने रिजल्ट को check कर सकते हैं।

असम बोर्ड रिजल्ट कैसे चैक करें? इसके बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें?